Farmers dump potatoes outside Raj Bhawan, demand higher prices. Farmers dumped potatoes dumped outside Uttar Pradesh Assembly building in protest against low prices on Saturday.Potatoes dumped outside Uttar Pradesh Assembly building by farmers in protest against low prices. Presently, farmers are getting Rs.4 per kg but they demand a minimum price of Rs.10 per kg for their potato produce.
यूपी की सियासत के नए निजाम योगी आदित्यनाथ हैं.. सरकार बदल गई है.. मुख्यमंत्री बदल गए हैं लेकिन किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है... आलू की रिकार्ड पैदावार होने के बाद से किसानों को सही कीमत नहीं मिल रही है जिससे नाराज होकर किसानों ने सीएम आवास और विधानसभा मार्ग पर लखनऊ में प्रदर्शन किया और योगी आदित्यनाथ के घर के आगे आलू फेंक दिया... किसानों ने ये आलू सड़क पर यूं ही फेंक दिया.. आपको बता दें की यूपी की मंडियों में आलू की कीमत अभी 20 पैसे किलो है...